यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा विधायक, पीड़िता व भाभी के बयान दर्ज

मीडिया के दबाव के बाद यौन उत्पीड़न के आरोपी द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी ने बुधवार की सांय बयान दर्ज कराए. दूसरी ओर पीड़िता व उसकी भाभी ने भी नेहरू थाने में बयान दर्ज कराए।

भाजपा विधायक बुधवार की शाम देहरादून पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा। इससे पूर्व विधायक के बयान दर्ज नही होने से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। इस मामले में विधायक का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है।

इससे पूर्व, विधायक पत्नी रीता नेगी पीड़िता के खिलाफ 5 करोड़ मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा चुकी है। पीड़िता अपनी बेटी व विधायक के DNA मिलान की बात पर अड़ी है। दूसरी ओर, भाजपा हाईकमान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पार्टी को उचित निर्णय व बयानबाजी करने के निर्देश दिए हैं। इस मुद्दे पर पक्ष रख रहे भाजपा नेता भी ठोस दलील पेश नही कर पाने के कारण रक्षात्मक भूमिका में दिख रहे हैं।

Uttarakhand news

One thought on “यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा विधायक, पीड़िता व भाभी के बयान दर्ज

  1. Aam janta se koi nagrik hota tb abtk police trial v jail custody ho chuki hoti.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *