जांच अधिकारी आशा पंचम की एंट्री रजिस्टर की जांच में हुआ खुलासा
भाजपा विधायक महेश नेगी ने चेक से किया भुगतान
अविकल उत्त्तराखण्ड
नैनीताल। भाजपा विधायक महेश नेगी व पीड़ित महिला 4 जून 2019 से 5 जून 2019 तक नैनीताल के राज्य अतिथि गृह के रूम नंबर 24 में रुके थे। जांच अधिकारी ने शनिवार को राज्य अतिथि गृह के रजिस्टर खंगाला।
रजिस्टर की एंट्री से यह साफ हो गया कि विधायक महेश नेगी और पीड़िता रूम नंबर 24 में रुके थे। नैनीताल में रात लगभग 8 बजे तक पुलिस की जांच चलती रही।
विधायक महेश नेगी ने गेस्ट हाउस में रुकने के बिल का भुगतान 360 रुपए चेक से किया। यही तथ्य पीड़िता ने जांच अधिकारी को बताए थे।
पीड़िता के वकील एसपी सिंह ने बताया ली जांच अधिकारी आशा पंचम ने रूम नंबर 24 का मुआयना कर नजरी नक्शा बनाया और रजिस्टर में एंट्री की प्रमाणित प्रतिलिपि हासिल की।
पीडिता जे दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस जांच दल उन स्थानों का स्थलीय परीक्षण कर रहा है। जहां-जहां भाजपा विधायक महेश नेगी पीड़िता को लेकर रुके थे।
नैनीताल, हल्द्वानी, दिल्ली, मसूरी व विधायक हॉस्टल में दोनों के साथ रुकने के प्रमाण पुलिस को मिल चुके हैं। आने वाले दिनों में आशा पंचम के नेतृत्व में पुलिस जांच दल अल्मोड़ा-बिनसर के महेंद्रा गेस्ट हाउस, नेपाल व हिमाचल में भी विधायक नेगी और पीड़िता के स्टे के तथ्य जुटाएगा।
Sex scandal, यह भी पढ़ें
हल्द्वानी के फार्म हाउस में रुके थे विधायक महेश नेगी व पीड़िता।पुलिस पहुंची फार्म हाउस।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245