फारेस्ट गार्ड पद के लिए फिजिकल टेस्ट की डेट घोषित, देखें आदेश

फिजिकल टेस्ट 27 जुलाई से 3 अगस्त तक। 2300 से अधिक पुरुष व महिला अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

आयोग ने उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के 100 रिक्त पदों के लिए आयोग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की विज्ञप्ति को भ्रामक करार दिया। यह विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा की डेट तय कर दी है। 27 जुलाई से देहरादून व हल्द्वानी में अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट शुरू होगा। यह टेस्ट 3 अगस्त तक चलेगा।2300 से अधिक पुरुष व महिला अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे।

सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग द्वारा पूर्व में सूचित किया गया था कि वन आरक्षी पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 27/07/2024 से होगी, यह परीक्षा देहरादून एवं हल्द्वानी में आयोजित होगी, इन दोनों स्थानों पर अभ्यर्थियों का विवरण तिथिवार निम्नानुसार है

प्रतिदिन अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग (Reporting) के लिए अलग-अलग समय दिया गया है, अभ्यर्थी कृपया अपने निर्धारित समय पर पहुँचे जिससे मापजोख समय पर समाप्त कर दौड़ भी समय पर पूरी हो सके। प्रातः 9:30 बजे समय के बाद पंजीकरण नहीं किया जायेगा व इसके बाद आने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा से वंचित रह जायेंगे, प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्यवाई करें।

अभ्यर्थियों को यह भी स्पष्ट करना है कि दौड़ प्रारंभ हो जाने पर वर्षा ऋतु या किसी भी अन्य कारण से उसे रोका नहीं जायेगा, जो अभ्यर्थी दौड़ पूरी नहीं करेंगे वे अनर्ह घोषित होंगे। पुरुषों के लिए 4 घण्टे में 25 कि०मी० की दौड़ तथा महिलाओं के लिए 4 घण्टे में 14 कि०मी० दौड़ पूरी करना इस पद की अनिवार्य अर्हता है। चूंकि दौड़ व शारीरिक मापजोख में काफी समय लग जायेगा। अत: अभ्यर्थी कृपया अपने लिए पानी व भोजन (रिप्रस्मेंट) साथ लायें।

अभ्यर्थी यह जांच ले कि वे दौड़ के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ है, किसी भी बीमारी या अन्य कारण से कोई चिकित्सकीय कठिनाई या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर आयोग जिम्मेदार नहीं होगा किन्तु ऐसे अभ्यर्थियों

को समुचित सहयोग दिया जायेगा। जो अभ्यर्थी लंबाई में छूट के लिए पात्रता रखते हैं वे संबंधित प्रमाणपत्र (यथा पर्वतीय क्षेत्र का प्रमाणपत्र)

साथ लेकर आयेंगे, प्रमाणपत्र न होने पर छूट नहीं दी जा सकेगी। अतः कृपया तैयारी के साथ व सभी प्रपत्रों के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित हो।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के 100 रिक्त पदों के लिए आयोग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की विज्ञप्ति को भ्रामक करार दिया। उन्होंने कहा कि आयोग ने ऐसी कोई विज्ञप्ति जारी नहीं कि। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात भी कही।

आयोग के सचिव ने फेक रिक्ति की विज्ञप्ति पर स्थिति साफ की। प्रेस विज्ञप्ति की मूल भाषा-

आज दिनाँक 22/7/2021 को आयोग के संज्ञान में यह आया है कि एक फर्जी विज्ञप्ति सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है जिसमें 21/7 / 2021 की तिथि को उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के 100 रिक्त पदों के लिए आयोग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की विज्ञप्ति का आलेख हैं।

यह सूचित करना है कि दिनाँक 21/7/2021 को आयोग की ओर से कोई भी भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है, इस प्रकार यह एक फर्जी विज्ञापन है जिसका संज्ञान न लिया जाय।

इस विज्ञप्ति में अज्ञात लोगों द्वारा विभिन्न तिथियों आदि की कूट रचना कर यह कृत्य फर्जी विज्ञापन आलेख तैयार किया गया है। इसको आयोग द्वारा गम्भीरता से लिया गया है व इसके सम्बन्ध में जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है।

Pls clik

महाकुम्भ फर्जी कोरोना जांच फर्जीवाड़े में छोटी मछली पुलिस के जाल में फंसी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *