पूर्व पीसीसीएफ जयराज का एक और आदेश पलटा। वन प्रभागों की प्रशासनिक सीमाएं बदलने का मामला

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। अपने रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले पीडीसीएफ (हॉफ) जयराज बिना शासन की अनुमति के वन प्रभागों की प्रशासनिक सीमाओं में फेरबदल के निर्णय को शासन ने पलट दिया है। प्रमुख सचिव आनन्द वर्धन ने इस बाबत आदेश कर दिया। शासन ने वैधानिक, प्रशासनिक व व्यवहारिक दृष्टि से जनपदवार नोडल प्रभाग की सीमा को बदलना उपयुक्त नहीं पाया गया। इससे पूर्व कई अधिकारियों के तबादले भी शासन ने निरस्त कर दिए। गौरतलब है कि वन मंत्री हरक सिंह और जयराज के बीच कई मुद्दों को लेकर मनमुटाव चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *