अविकल उत्त्तराखण्ड
पौड़ी।
पौड़ी के कंडोलिया में निर्माणाधीन पार्क में स्केटिंग रिंक का ट्रायल शुरू हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि दो हफ्ते बाद नयार घाटी में शुरू हो रहे एडवेंचर फेस्टिवल के दौरान कंडोलिया पार्क का भी लोकार्पण हो जाय।

पौड़ी के कंडोलिया में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए एमपी थिएटर, रेस्टॉरेंट, फव्वारे, ओपन जिम के अलावा जंगल में पैदल ट्रैक का कान भी जोरों।पर चल रहा है। एमपी थिएटर में कल्चरल कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकाल कर प्रकृति के करीब लाया जाएगा। कंडोलिया पार्क में पर्यटकों, बच्चों के लिए बेहतरीन समय बिताने के लिए बहुत ही दिलचस्प अवसर मिलेंगे।

पौड़ी कंडोलिया में कैसे शुरू हुआ पार्क का निर्माण, plss clik
पौड़ी के कंडोलिया जंगल में हौले हौले उतर रहा इक अधूरा ख्वाब