बजट सत्र में भर्ती घोटालों पर चर्चा के लिए अतिरिक्त समय दिया जाय- बेरोजगार संघ

बेरोजगैर संघ ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी से कहा गैरसैंण बजट सत्र में भर्ती घोटालों परचर्चा के लिए सदन में अतिरिक्त समय दें

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। बीते 8/9 फरवरी को बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के मसले पर गढ़वाल कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद बेरोजगार संघ ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी के दरवाजा खटखटाया।

बेरोजगार संघ के शुक्रवार की रात के इस मूव के बाद शासन प्रशासन में विशेष सरगर्मी देखी गयी।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से उनके यमुना विहार आवास में मुलाकात की।

इस दौरान बेरोजगार संघ ने विधानसभा अध्यक्ष से 13 मार्च को होने वाले गैरसैंण बजट सत्र में भर्ती घोटाले और परीक्षाओं की पारदर्शिता को लेकर उठने वाले मुद्दों को सदन में अतिरिक्त समय देने की माँग की है।

बेरोजगार संघ ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि बेरोजगार संघ की तरफ से प्रदेश के सभी 70 विधायकों को भर्ती घोटाले को लेकर सदन में चर्चा करने के सम्बंध में पत्र भेजे जा रहे हैं ।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष बेरोजगार संघ की मांगों को उत्तराखंड के बेरोजगारों के हित में जरूर स्वीकार करेंगी और गैरसैण में होने जा रहे सत्र में बेरोजगारों के मुद्दे को अतिरिक्त समय देंगी ।


साथ ही उनसे अनुरोध किया कि विधानसभा जैसे पवित्र मंदिर में सीधी भर्ती के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित कर ही भर्तियां हो जिस पर उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया। विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने वालों में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, राम कंडवाल , सजेन्द कठैत, लुसुन टोडरिया थे।

बेरोजगार संघ की इस मांग के बाद विपक्षी दलों को हमला करने का पूरा मौका मिलेगा। इस मुद्दे के नया मोड़ लेते ही भाजपा कैम्प में विधानसभा सत्र को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।

Pls clik-लाठीचार्ज पर आयुक्त गढ़वाल की जांच रिपोर्ट. exclusive report

Breaking- बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *