श्रीनगर। प्रोफेसर प्रभाकमणि काला एनआईटी सुमाड़ी के कुलसचिव बनाये गये हैं। नजीबाबाद के साहू जैन कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ काला का मूल गांव सुमाड़ी ही है। और सुमाड़ी में ही एनआईटी का स्थायी परिसर का निर्माण किया जाना है। इन दिनों डॉ काला प्रतिदिन कोटद्वार से ही नजीबाबाद कॉलेज जाते है।
