वैक्सीन नहीं पहुंची, अब 1 मई से नहीं लगेंगे युवाओं को कोरोना टीके

भारत सरकार से जल्द होगी वैक्सीन की आपूर्ति-अमित नेगी, स्वास्थ्य सचिव

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा के प्रेस नोट जारी कर कहा कि वैक्सीन की आपूर्ति के बाद ही 18-44 आयु वर्ग का होगा वैक्सीनेशन

मिलने पर 18-44 आयु वर्ग के 50 लाख लोगों को लगेगा टीका

एक मई से लगनी 18-44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन। 28 अप्रैल से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन। लाखों लोग कर चुके हैं online रजिस्ट्रेशन।

भारत सरकार से 1,22,108 डोज़ Covisheild वैक्सीन तथा 42,370 डोज़ Covaxin की आपूर्ति होगी

सरकार का दावा कि उत्त्तराखण्ड में 20 लाख का हो चुका है वैक्सीनेशन

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून । उत्त्तराखण्ड में एक मई से 18 – 44आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीका नही लग पायेगा। भारत सरकार से मिलने वाली वैक्सीन की डोज को उत्त्तराखण्ड पहुंचने में समय लग सकता है। इस आयु वर्ग के लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। इधर, शुक्रवार की सांय 4 बजे स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी नेअर्जेंट प्रेस कांफ्रेंस कर अप्रत्यक्ष तौर पर इस मजबूरी को बयां किया। कहा कि वैक्सीन मिलने के बाद लगेंगे टीके (देखे नीचे ,क्या कहा) । जबकि लगभग इसी समय स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बाकायदा प्रेस नोट जारी कर बताया कि टीके की आपूर्ति के बाद ही 18-44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी की प्रेस वार्ता

उत्तराखंड में कोविड-19 संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि पिछले कई दिनों से लगातार सरकार द्वारा ऑक्सीजन बेड के लिए इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने यह भी बताया कि प्रदेश में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन हेतु 122108 डोज कोविशील्ड एवं 42 हजार 370 डोज़ कोवैक्सीन की आपूर्ति जल्द भारत सरकार द्वारा की जाएगी, जिसके तत्पश्चात ही प्रदेश में 18 साल से 45 आयु के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।
सचिव अमित नेगी ने यह भी जानकारी दी कि सरकार द्वारा को आम जनता तक पहुंचाने के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है जिसको कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार मॉनिटर भी किया जा रहा है। इसके साथ ही अमित नेगी ने बताया कि ईसंजीवनी पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को लाभ दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एम्स एवं सेवानिवृत्त चिकित्सकों से भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड हेल्पलाइन 104 पर रोजाना 2000 फोन को प्राप्त किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के सामने चुनौतियां बहुत हैं लेकिन ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड लगातार बढ़ाए जा रहे हैं । उन्होंने यह भी बताया कि दवाओं एवं मेडिकल इक्विपमेंट्स की कालाबाजारी रोकने हेतु शासन और पुलिस के स्तर पर नोडल अधिकारीयों की तैनाती की गई है।
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी

इसका मतलब साफ है की 1 मई से 50 लाख लोगों के लिए शुरू होने वाला व्यापक टीकाकरण के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक मई के पहले सप्ताह तक दोनों वैक्सीन उत्त्तराखण्ड को मिलने की उम्मीद है। तब तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस पूरे मामले को सिस्टम की असफलता से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने क्या कहा

उत्तराखण्ड में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार द्वारा 1,22,108 डोज़ Covisheild वैक्सीन तथा 42,370 डोज़ Covaxin की आपूर्ति की जाएगी।

महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डा० तृप्ति बहुगुणा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यह वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरान्त ही 18-44 आयु वर्ष के नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान आरम्भ होगा। डा० तृप्ति बहुगुणा द्वारा बताया गया है कि यह दोनो अलग-अलग प्रकार की वैक्सीन कमशः Serum Institute Pune तथा Bharat Bio-tech द्वारा भारत सरकार की ओर से उत्तराखण्ड को आपूर्ति की जा रही है।

स्वास्थ्य महानिदेशक का बयान

महानिदेशक के अनुसार वैक्सीनेशन प्रारम्भ करने तक इस अवधि में पात्र लाभार्थियों का Co-WIN पोर्टल पर पंजीकरण कार्य जारी रहेगा और जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, निर्धारित वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पंजीकृत व्यक्तियों को सूचना देकर वैक्सीनेशन का कार्य सम्पादित किया जाएगा। यह सूचना Co-WIN पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।

खास खबरें,pls clik

दिल्ली पुलिस ने कोटद्वार में फैक्ट्री से जब्त किए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन,5 अरेस्ट

बीते 48 घण्टे में निरंजनी अखाड़ा के तीन संतों की मौत, कई कोरोना पॉजिटिव

ब्रेकिंग-पूर्व आईएफएस आरबीएस रावत बनेंगे सीएम तीरथ के सलाहकार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *