बहुगुणा केंद्रीय विवि में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की मेरिट लिस्ट जारी
Online. hnbgu.ac.in पर करें क्लिक
सुधीर उनियाल/अविकल उत्त्तराखण्ड
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बुहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश की मेरिट सूची जारी कर दी गयी है।
विवि के श्रीनगर, पौड़ी व टिहरी कैंपस में शैक्षिक सत्र 2021 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विभिन्न विषयों की मेरिट लिस्ट विवि की वेबसाइट Online. hnbgu.ac.in पर देखी जा सकती है।

यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एनएस पंवार ने दी। उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है। ऐसे अभ्यर्थी वेबसाइट लिंक पर विभिन्न कक्षाओं की मेरिट सूची और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि की जानकारी ले सकते हैं
