
उत्त्तराखण्ड में दो दिन से संक्रमित मरीज 1000 से कम आ रहे हैं। निजी पैथोलॉजी लैब में कम जांच व निगरानी के कारण सम्भवतः ज्यादा सैंपल नही लिए जा रहे । दून सरकारी लैब में भी senetization के कारण सैंपलिंग नहीं होने की खबर है। लेकिन मरीजों की मौत का आंकड़ा 13 तक पहुंचना काफी गंभीर माना जा रहा है। कोविड डेस्क ने 7.30 बजे तक कि हेल्थ रिपोर्ट जारी की ।