अविकल उत्त्तराखण्ड
दिल्ली। कांग्रेस के थिंक टैंक अहमद पटेल का निधन हो गया है. एक महीना पूर्व कोरोना से संक्रमित हिने की वजह से उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे 71 साल के थे। उनके पुत्र फैसल ने ट्वीट कर बताया कि बुधवार की सुबह 3.30 पर उनका निधन हो गया।
उनके निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश, किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह कई पार्टीजनों ने दुख व्यक्त किया। सभी नेताओं ने इसे पार्टी के लिए बहुत बड़ा आघात बताया.

अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे. उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी अस्पताल में उनका निधन हुआ है.
फैजल पटेल ने कहा कि 25 तारीख को सुबह 3.30 पर उनके पिता का निधन हो गया. इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए थे।
अहमद पटेल कांग्रेस के राजनीति के अहम रणनीतिकार थे। गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद लोगों में अहमद पटेल की गिनती होती थी।