
उत्त्तराखण्ड में कोरोना के मरीज 50 हजार से अधिक हो गए हैं। शनिवार को 12 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। स्टाफ से जुड़े पीए के कोरोना संक्रमित होने से राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने स्वंय को आइसोलेट कर लिया है।

दो दिन पूर्व तबियत बिगड़ने से दून अस्पताल में भर्ती करवाये गए वन मंत्री हरक सिंह रावत की हालत में सुधार बताया जा रहा है। मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश हल्द्वानी में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। विधायक करण मेहरा भी पहले से बेहतर बताए जा रहे हैं।
बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। शनिवार को यह आंकड़ा 503 रहा।