अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड विधानसभा का 23 सितम्बर से शुरू होने वाला सत्र सिर्फ एक दिन ही चलेगा। इस बार प्रश्नकाल निलंबित रखा गया है। कार्यस्थगन में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

विधानसभा सत्र को लेकर कार्य मंत्रणा व सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिए गए।
बैठक में विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, उप नेता प्रति पक्ष करण माहरा, गोबिंद सिंह कुंजवाल व संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक, प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल मौजूद थे।

इस बीच, विधानसभाध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल व नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश के कोरोना संक्रमित होने से सत्र चलाने की जिम्मेदारी क्रमशः विस उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान व सदन में विपक्ष के मुद्दे उठाने का भार कांग्रेस विधानमंडल दल के उपनेता करण माहरा के कंधों पर आ गया है।
इधर, विधानसभा परिसर में सोमवार को 101 फ़ीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के आरोहण का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है।