देहरादून। रविवार को उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 188 की मौत हुई।
61वें हफ्ते में पिछले वीक के मुकाबले 17373 कोरोना टेस्ट कम हुए। 60वें सप्ताह में 215281 टेस्ट हुए। जबकि 61वें वीक में 197908 टेस्ट ही हुए। विश्लेषक अनूप नौटियाल के बीते 6 सप्ताह के आंकड़े देखें तो 61वें हफ्ते में उत्त्तराखण्ड में सबसे कम कोरोना टेस्ट हुए। गांव गांव संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। और टेस्ट की संख्या कम होती जा रही है।
उत्त्तराखण्ड में कोरोना टेस्ट कर रहा हर चौथा/ पांचवां व्यक्ति संक्रमित हो रहा है। 60वें सप्ताह में पॉजिटिव रेट 24.34 था।जबकि61वें सप्ताह में 22.67 प्रतिशत है।
61वें हफ्ते में पिछले वीक के मुकाबले 17373 कोरोना टेस्ट कम हुए। 60वें सप्ताह में 215281 टेस्ट हुए। जबकि 61वें वीक में 197908 टेस्ट ही हुए। विश्लेषक अनूप नौटियाल के बीते 6 सप्ताह के आंकड़े देखें तो 61वें हफ्ते में उत्त्तराखण्ड में सबसे कम कोरोना टेस्ट हुए। गांव गांव संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। और टेस्ट की संख्या कम होती जा रही है।
We have Week 1 to 40 in Page One and Week 41 to 61 in Page Two.
Pls clik
पड़ताल- विदेश से कोरोना वैक्सीन आने में लग सकते हैं 100 DAYS!
मंत्री हरक ने पर्वतीय जिलों में भेजी ऑक्सीजन, सीएम को संगठनों ने सौंपी मदद
कोरोना विस्फोट- 197 की मौत, 5654 पॉजिटिव
गंगोत्री-यमुनोत्री की पहली पूजा पीएम मोदी के नाम, केदार पहुंची पंचमुखी डोली, देखें वीडियो
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245