… उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे.. मिशन हौसला..देखें वीडियो

अविकल उत्त्तराखण्ड

मिशन हौसला के तहत कोरोना कर्फ्यू में उत्त्तराखण्ड पुलिस विभिन्न जिलों के गांवों में ग्रामीणों को राशन समेत अन्य वस्तुएं पहुंचा रही है। कंधे पर राशन सामग्री उठाये पुलिस कर्मी पहाड़ी रास्तों को नाप रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन तो कहीं दवाई पहुंचाई जा रही है। Uttarakhand।police-mission housla

Uttarakhand।police-mission housla

पौड़ी। उत्त्तराखण्ड पुलिस कोरोनाकाल में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए गांव गांव तक राशन समेत अन्य जरूरी वस्तुएं भिजवा रही है। पौड़ी जिले की पुलिस ने मिशन हौसला के तहत एक वीडियो भी बनाया है। वीडियो में फ़िल्म बातों बातों का एक सुपर हिट गाना,, कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे…. उदासी भरे दिन कभी यो ढलेंगे…यह गाना बैकग्राउंड में बज रहा है। राशन सामग्री मिलने पर ग्रामीण महिलाएं पुलिस को खूब आशीर्वाद देती मंजर आ रही है।Uttarakhand।police-mission housla

देखिये वीडियो

मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों को मिल रही सहायता

सीएम तीरथ रावत के निर्देश पर मिशन हौसला के तहत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 112 स्टेट इमेरजेन्सी कॉल सेन्टर, प्रत्येक जनपद मुख्यालय में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम तथा नोडल सेन्टर के माध्यम से कार्य करने वाले उत्तराखण्ड पुलिस के 160 थानों के जरिये जरूतरमंदों को राहत पहुंचाई जा रही है। 112 कन्ट्रोल में व्हाट्सएप के माध्यम से भी इन नम्बरों 9411112780, 9411112702 पर सहायता प्राप्त की जा सकती है।


1 मई से वर्तमान तक मिशन हौसला के 1287 लोगों को ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर, 509 लोंगों को अस्पताल में बैड, 138 लोंगों को प्लाज्मा डोनेट, 8803 लोंगों को दवाईयां, 332 लोगों को एम्बुलेन्स, तथा 3046 लोगों को दूध आदि आवश्यक वस्तुओं को दिलाने में सहायता प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा जनसामान्य एवं प्रशासन की मदद से 13451 लोगों को राशन एवं भोजन वितरण करने के साथ-साथ 474 कोरोना पॉजिटिव मृतकों का दाह संस्कार किया गया।Uttarakhand।police-mission housla

Uttarakhand।police-mission housla
उत्तरकाशी जिला पुलिस

Pls clik-खास खबरसार

प्रदेश में कोरोना से 188 मौतें, 4496 positive, टेस्ट की रफ्तार पड़ी धीमी

पड़ताल- विदेश से कोरोना वैक्सीन आने में लग सकते हैं 100 DAYS!

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *