किसान आंदोलन में शाहीन बाग से जुड़े लोग शामिल- भाजपा

अविकल उत्त्तराखण्ड



देहरादून।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी  दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि शाहीन बाग से जुड़े लोग भी किसान आंदोलन में शामिल हो गए हैं।

Uttarakhand bhajpa

अपने दो दिवसीय उत्त्तराखण्ड दौरे पर प्रभारी गैतम ने कहा कि किसान हमारे भाई हैं और हम उनसे बात के लिए तैयार हैं। लेकिन कांग्रेस और अन्य दल उन्हें भ्रमित कर रहे हैं ।इस आंदोलन में अलगाववादी तत्वों का प्रवेश चिंताजनक है ।आम आदमी पार्टी जिसने कोरोना काल में मजदूरों को भोजन तक नहीं दिया ,वह आंदोलनरत किसानों के लिए टेंट लगा रही है और भोजन की व्यवस्था कर रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में हम प्रधानमंत्री मोदी, केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर पर जनता के बीच जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 से 7 दिसंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे ।
नड्डा 4दिसंबर को हरिद्वार में संतो से भेंट करेंगे और 5 से 7 दिसंबर तक संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे। नड्डा बूथ समिति की  बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

Total Hits/users- 24,13,432

TOTAL PAGEVIEWS- 60,05,099

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *