उत्त्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय भी इसकी चपेट में आ गया है। स्वंय मूख्यमंत्री तीन दिन के लिए क्वारंटाइन हो गए। सचिवालय में भी कोरोना संक्रमित चिन्हित किये गए है। सबसे चिन्ताजनकबत यह है कि अभी 14 हजार सैंपल के रिजल्ट आना बाकी है। केंद्रीय गृह सचिव के आवाजाही पर रोक नही लगाने संबंधी आदेश के बाद राज्य सरकार क्या नए निर्देश जारी करती है।फिलहाल, सब इसी बात का इंतजार कर रहे हैं। अन्य राज्यो व राज्य के अंदर आवागमन करने वालों के लिए जारी होने वाले नियमों को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।