हंस फाउंडेशन ने उत्तराखण्ड को 100 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

भोले जी महाराज जी के जनमोत्सव  पर सीएम रावत, भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी ने किया 100 करोड़  की योजनाओं का लोकार्पण

पौड़ी के लवाड़  में होगा ‘नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर’ का निर्माण,पलायन रोकने में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका

राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य,सीएम त्रिवेंद्र रावत सहित देश के प्रबुद्धजनों ने दी भोले जी महाराज को जन्मदिन की बधाई

स्कूलों एवं अस्पतालों को उपहार स्वरूप प्रदान की एम्बुलेंस एवं स्कूल बसें

कोविड-19 की टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए 10 नये सेंटरों की स्थापना

अविकल उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून। कोविड-19 महामारी के खिलाफ अग्रणी भूमिका निभा रहे लोगों के सम्मान में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर 100 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की गई।

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज जी ने हंस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित 100 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

पौड़ी के लवाड़ में में स्किल सेंटर बनेगा

पौड़ी के लवाड़ में हंस फाउंडेशन के सहयोग से निर्मित होने वाले ‘नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर’ का लोकार्पण मुख्य रहा। यह सेंटर में युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ उत्तराखंड से पलायन रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कोविड टेस्टिंग सेंटर की स्थापना

कोविड-19 से लड़ने के लिए उत्तराखंड में 10 कोविड टेस्टिंग सेंटरों की स्थापना होगी जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल  जिले शामिल है।

विद्यालय रथ योजना

विद्यालय रथ योजना के तह्त उत्तराखंड के चार विद्यालयों के लिए बसों का लोकार्पण किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. रामगढ़,नैनीताल,सरस्वती शिशु मंदिर खेतीखान,चम्पावत,सरस्वती शिशु मंदिर बाडेछीना,अल्मोडा और राजहंस पब्लिक स्कूल मियांवाला,देहरादून को यह बस दी गयी हैं।

पुस्तकालयों का नवीनीकरण

शिक्षा अभियान के तहत उत्तराखंड स्थित कई राजकीय महाविद्यालों में पुस्तकालयों के नवीनीकरण की परियोजना को हरी झंडी दिखाई गई। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे।इन महाविद्यालों में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,थलीसैण, कर्णप्रयाग,गैरसैंण,कोटद्वार,देहरादून,उत्तरकाशी,चम्वात रानीखेत,रायपुर देहरादून और सितारगंज उधमसिंह नगर प्रमुख है।

अस्पताल को एम्बुलेन्स सौंपी

जीवन रक्षक अभियान के तहत जिला अस्पताल टिहरी,रूद्रप्रयाग और भारत माता मंदिर हरिद्वार को एम्बुलेंस प्रदान की गई।

15 दिन का वेतन देगा हंस फाउंडेशन

कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उत्तराखंड के 250 गैर सरकारी विद्यालयों के स्टाफ को 15 दिनों का वेतन देने की योजना की शुरूआत की गई।

महिला पुलिस बल को मिलेगा दोपहिया वाहन

उत्तराखंड महिला पुलिस बल को सक्षम बनाने की योजना के अतंर्गत नैनीताल महिला पुलिस बल को शीघ्र ही दुपहिया वाहन प्रदान किए जाने की योजना को भी हरी झंड़ी दिखाई गई।

उत्तरकाशी के गांवों को सोलर लाइट

हंस फाउंडेशन के सौजन्य से उत्तरकाशी के दूरस्थ ग्रांमों के 110 परिवारों के जीवन में रोशनी की किरण पहुंचाने के लिए हंस ऊर्जा अभियान के तह्त सोलर लाईट उपहार स्वरूप प्रदान करने की योजना को भी स्वीकृति किया गया।

इधर, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने  भोले जी महाराज जी को जन्मदिन की बधाई दी।राज्यपाल बेबी रानी मोर्या ने कहा कि उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण की टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए फाउंडेशन ने प्रदेश को 10 ट्रूनेट मशीनें 5000 स्क्रीनिंग चिप्स और 5000 आरटीपीआर चिप्स के साथ प्रदान करने की स्वीकृति दी है।

इन मशीनों को अभी उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल में स्थापित किया जा रहा है। यह बुहत ही महत्वपूर्ण मशीनें है,जिनका प्रयोग कोविड-19 संक्रमण जांच के साथ-साथ टीबी, निपाह वायरस आदि जैसी अन्य बीमारियों की जांच में किया जा सकता है। माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज जी द्वारा राज्य को प्रदान किए गए इस आशीष के लिए हम आभारी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि माता मंगला जी व भोले जी महाराज जी भारतीय संस्कृति की  महान परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। जिससे लाखों लोगों के जीवन में रोशनी फैल रही है।

हंस फाउंडेशन जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा संकल्पबद्ध है- माता मंगला जी

भोले जी महाराज जी के जन्मोत्सव पर शुभकामानाएं देने वाले सभी प्रबुद्धजनों का आभार प्रकट करते हुए माता मंगला जी ने कहां कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है।

असंख्य लोगों ने इस महामारी के चलते अपना बहुत कुछ खोया है और कई लोगों अभी भी पूरे विश्व में इस महामारी से लड़ रहे है। इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए हमारे फ्रंटलाइन वारियर्स रात-दिन सेवा में लगे हैं,हम उनकी सेवाओं को प्रणाम करते है।

माता मंगला जी व भोले जी का झंडे साहेब दरबार में
महंत देवेंद्र दास ने किया स्वागत
हंस फॉउंडेशन ने गुरु राम राय ट्रस्ट के साथ मिल कर उत्तराखंड के उत्थान के लिए काम करने की जताई मंशा
देहरादून: मंगलवार को देहरादून के ऐतिहासिक गुरु राम राय दरबार झंडा साहेब में ऐतिहासिक वो अवसर भी ऐतिहासिक बन गया जब गुरु राम राय दरबार में आध्यात्मिक व सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली दो हस्तियां हंस फॉउंडेशन की माता मंगला जी व भोले जी महाराज दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे और वहां दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी उनके स्वागत के लिए उपस्थित थे। ठीक ग्यारह बजे जब माता मंगला जी व भोले जी महाराज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के साथ दरबार साहिब पहुंचे तो महंत देवेंद्र दास जी ने दरबार साहिब में उनका पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया। माता मंगला जी व भोले जी ने महंत जी से उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं व स्वरोजगार पर विस्तार से चर्चा की । इन क्षेत्रों में मिल कर काम करने के लिए कार्य योजना बनाने पर सहमति व्यक्त की। महंत देवेंद्र जी ने हंस फॉउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सतपुली में स्थापित हॉस्पिटल के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर महंत देवेंद्र दास जी ने माता मंगल जी , भोले जी महाराज व सूर्यकांत धस्माना का शाल पहना कर अभिनंदन किया। माता मंगला जी व भोले जी ने भी महंत जी का शाल पहना कर स्वागत किया।

इस लिए हमने निर्णय लिया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देने वाले फ्रंटलाइन वारियर्स के सम्मान में श्री भोले जी महाराज जी का जन्मदिन सादे तरीके से मनाए। हम सेवा अस्माकं धर्मः, सेवा हमारा धर्म हैं,के पथ पर चलते हुए। हम गरीबों,वंचितों और जरूरतमंद लोगों तक सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध थे और हमेशा रहेंगे। 

  गौरतलब है कि हंस फाउंडेशन ने कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 4 करोड़ की राशि व मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि प्रदान की है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *