सर्वे ऑफ इंडिया की दीवार व पुलिस बूथ ध्वस्त
छह प्रशासनिक टीमें जुटी हैं अतिक्रमण हटाने में
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। एक बार फिर देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह 10 बजे से शुरू की गई। अतिक्रमण हटाओ टीम ने राजपुर रोड पर सर्वे ऑफ इंडिया की दीवार तोड़ दी। इसके अलावा मसूरी डाइवर्जन पर पुलिस बूथ भी तोड़ दिया।

अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने पूरे शहर को चार जोन में बांटा है। अतिक्रमण हटाने में छह टीमें एक साथ जुटी हैं।
घंटाघर से राजपुर रोड के इलाके में एसडीएम मसूरी मनीष कुमार, घंटाघर से लेकर चकराता रोड इलाके में सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, प्रिंस चैक से सहारनपुर रोड के बीच के क्षेत्र में अपर नगर मजिस्ट्रेट मायादत्त जोशी, प्रिंस चैक से गांधी रोड क्षेत्र में एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल, हरिद्वार रोड पर पर एसडीएम कालसी संगीता कन्नौजिया और हरिद्वार रोड व राजपुर रोड के बीमच के क्षेत्र में एसडीएम प्रेमलाल के नेत्त्व में सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
