कोरोना नेगेटिव होने के बाद सीएम मंगलवार को देहरादून व हरिद्वार कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा। 21/22 मार्च को हुए थे कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप
हरिद्वार। उत्त्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही हूं। सोमवार को उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग के तीन सिविल जज व हरिद्वार की महिला जज कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। तीनों सिविल जज हरिद्वार के अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह में ठहरे थे। हरिद्वार की महिला जज तीनों से हरिद्वार में मिली थी। रविवार को उत्तरकाशी के जज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। सोमवार को तीनों जज भी पॉजिटिव पाए गए।
जजों के कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
हरिद्वार के सीएमओ डॉ एस के झा ने बताया कि महिला जज होम आइसोलेशन में रहेगी जबकि तीनों जजों को कोविड केअर सेंटर में आइसोलेट किया गया है।
सीएम तीरथ का मंगलवार का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिनांक 6 अप्रैल, को प्रातः 09ः50 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, बलबीर रोड़, देहरादून पहुंचेंगे जहां वह भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11ः10 बजे पाम रिसोर्ट, रायवाला, देहरादून पहुंचेंगे जहां वह भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस एवं प्रेम चन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष, विधानसभा, उत्तराखण्ड के रूप में सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 01 बजे हर की पैड़ी, हरिद्वार में माँ गंगा जी की पूजा अर्चना करेंगे तथा 02 बजे मीडिया सेंटर, हरिद्वार पहुंचकर महाकुंभ के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
हरिद्वार व देहरादून की अदालतें होंगी सेनेटाइज। जरूरी काम ही होंगे अदालतों में।