महिला चिकित्सक के इस्तीफे प्रकरण पर आज होगा फैसला – धन सिंह रावत

स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय की पत्नी के चेकअप, माफी व महिला चिकित्सक के तबादले के बाद मंत्री डॉ धन सिंह रावत आये फ्रंट फुट पर

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। साहब की बीबी का चेकअप ठीक नहीं होने पर तुरंत देहरादून से अल्मोड़ा ट्रांसफर की गई महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के इस्तीफे का मसला स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडेय के गले की हड्डी बन गया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने विशेष बातचीत में कहा कि गुरुवार की देर रात यह मामला उनके संज्ञान में आया है। आज इस मुद्दे पर बैठक बुलाई गई है। और इस प्रकरण का तत्काल हल निकाला जाएगा।

गौरतलब है कि एन एच 74 घोटाले से चर्चा में आये डॉ पंकज पांडेय की पत्नी के चेकअप के लिए दून मेडिकल कालेज में तैनात डॉ निधि उनियाल सचिव पांडेय के निवास पर गयी। गुरुवार 31 मार्च  डॉ निधि उनियाल के साथ दो स्टाफ मेंबर भी थी। स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर ही डॉ उनियाल ओपीडी में मरीजों को छोड़ तुरंत उनके आवास पर गई।

इसी दौरान डॉ निधि उनियाल  बीपी नापने की मशीन कार में ही भूल गयी।  बस इसी बात से स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय की पत्नी ने डॉ निधि उनियाल से अभद्रता कर दी। सचिव के निवास से वापस आने के बाद डॉ उनियाल को ऊपर से मिले निर्देशों के अनुसार माफी मांगने को कहा गया। लेकिन डॉ उनियाल ने माफी मांगने से मना कर दिया।

नतीजतन, गुरुवार की शाम ही डॉ उनियाल को अल्मोड़ा के लिए ट्रांस्फर कर तुरंत रिलीव भी कर दिया। इस फैसले के विरोध में डॉ निधि उनियाल ने अपना इस्तीफा दे विरोध जताया। सचिव, स्वास्थ्य पंकज पांडेय को भेजे इस्तीफे में डॉ निधि उनियाल ने पूरे मामले का विस्तार से जिक्र किया है। इस्तीफे की कॉपी मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को भी भेजी गई है।

इस मुद्दे के बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडेय की ओर से किये गए डॉ उनियाल के तबादले को लेकर विपक्ष व सोशल मीडिया में विरोध भारी विरोध शुरू हो गया। शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़े एक्शन के संकेत दिये।

ट्रांसफर आदेश

महिला चिकित्सक के इस्तीफे की कापी

Pls clik

उत्त्तराखण्ड के अगले पांच साल स्वर्णिम होंगे-धामी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *