डॉ निधि उनियाल का तबादला निरस्त, मनीषा पंवार करेंगी जांच

स्वास्थ्य सचिव पांडे की कुर्सी बरकरार

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। तूफान मचने के 24 घण्टे के अंदर स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे की ओर से जारी तबादला आदेश सीएम धामी ने निरस्त कर जांच बैठा दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं ।

स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश भी दिए हैं । मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच ( fact finding enquiry) करते हुए अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि पत्नी के चेकअप को लेकर नाराज स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने 31 मार्च को डॉ निधि उनियाल का दून से अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया था। आईएएस अधिकारी के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ डॉ निधि उनियाल ने तत्काल इस्तीफा दे खलबली मचा दी थी। गुरुवार की रात तक यह मामला इंटरनेट मीडिया की सुर्खियां बन गया।

इस मामले में स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे की भूमिका को लेकर समूचे उत्त्तराखण्ड में भारी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। NH 74 घोटाले में भी आईएएस पंकज पांडे की भूमिका काफी चर्चा में रही थी। करोड़ों रुपए के इस घोटाले में निलंबन के बाद क्लीन चिट भी मिल गयी थी।

इस मामले में अपर मुख्य सचिव स्तर से होने वाली जांच तक स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की कुर्सी को लेकर उठ रहे सवालों से महकमे में भी माहौल गर्म है।

डॉ निधि उनियाल

Dr Uniyal के ट्रांसफर से जुड़े पूरे मामले की कहानी

Pls clik

महिला चिकित्सक के इस्तीफे प्रकरण पर आज होगा फैसला – धन सिंह रावत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *