अभिनव अध्यक्ष व केवल खुराना सचिव
इंस्पेक्टर रचना श्रीवास्तव व आरक्षी अनीता सम्मानित

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून

देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार को उत्तराखंड आईपीएस एसोसिएशन के नये अध्यक्ष व पुलिस उप महानिरीक्षक/निदेशक यातायात केवल खुराना को सचिव चुना गया है।

आईपीएस एसोसिएशन के नये अध्यक्ष IG गढ़वाल अभिनव कुमार

पुलिस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित उत्तराखंड आईपीएस एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय कि अशोक कुमार के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के पश्चात अध्यक्ष पद खाली हुआ था।

आईपीएस एसोसिएशन के नये सचिव उप महानिरीक्षक केवल खुराना

इंस्पेक्टर रचना श्रीवास्तव व आरक्षी अनीता सम्मानित

CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network and Systems) एवं ICJS (Inter-operable Criminal Justice System) में बेहतर कार्य करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस से पुलिस मुख्यालय में तैनात निरीक्षक रचना श्रीवास्तव और जनपद रूद्रप्रयाग में तैनात महिला आरक्षी अनीता को बुधवार को अजय भल्ला, केन्द्रीय गृह सचिव ने वर्चुवल काॅन्फ्रेन्स में सम्मानित किया।

निरीक्षक रचना श्रीवास्तव

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा CCTNS एवं ICJS में विशेष कार्य करने के लिए पूरे देश से कुल 34 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है।

आरक्षी अनीता
Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *