अविकल उत्त्तराखण्ड
घीड़ी,पौड़ी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सपत्नीक अपने गांव घीड़ी पहुंच गए। शनिवार की सुबह 9 बजे से पहले डोभाल ने गांव वालों से उनकी कुशल क्षेम पूछी। और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

इनके गांव आगमन पर घीड़ी गांव में उत्साह का माहौल देखा गया। काफी संख्या में गांव की महिलाएं, पुरुष व बच्चे डोभाल के स्वागत में घर के आंगन में मौजूद थे। डोभाल आंगन में बैठकर अपने लोगों से बातचीत करते दिखे।

डोभाल दम्पत्ति आज ही घीड़ी गांव की पूजा में हिस्सा लेंगे। इससे पहले डोभाल परमार्थ आश्रम व ज्वाल्पा धाम में पूजा अर्चना करने के बाद शाम को पौड़ी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें, अजीत डोभाल
अजीत डोभाल…परमार्थ….ज्वाल्पा…पौड़ी सर्किट हाउस और यूँ ही हो गयी खुली चर्चा