हरीश- गोदियाल के नाम पर लगी मुहर, रंजीत व आर्येन्द्र को नयी जिम्मेदारी

सांसद प्रदीप टम्टा व दिनेश अग्रवाल भी नयी टीम में

संगठन के विभिन पदों पर भी हुई नेताओं की ताजपोशी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पूर्व विधायक गणेश गोदियाल सहित उत्त्तराखण्ड कांग्रेस की टीम का ऐलान कर दिया गया। पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने देर रात सूची जारी की। संगठन के विभिन्न पदों पर भी जिंम्मेदारी दी गयी है।

गणेश गोदियाल को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि प्रीतम सिंह नेता विरोधी दल बनाये गए हैं। चार कार्यकारी अध्यक्ष में पूर्व विधायक रंजीत रावत, तिलकराज बेहड़, जीत राम आर्य व भुवन कापड़ी का नाम शामिल किया गया। आर्येन्द्र शर्मा पार्टी के कोषाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा चुनाव अभियान कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत बने। प्रदीप टम्टा उपाध्यक्ष व दिनेश अग्रवाल संयोजक बनाये गए।

दोनों गुटों के बीच संतुलन साधते हुए प्रीतम के नजदीकी रंजीत, आर्येन्द्र व बेहड़ को विशेष जिंम्मेदारी दी गयी। भुवन कापड़ी की पैरवी भी प्रीतम कर रहे थे। हरीश रावत प्रदीप टम्टा व दिनेश अग्रवाल को चुनाव अभियान समित्ति से जोड़कर पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को झटका दिया। किशोर का तय नाम कटने से पार्टी में विरोध के स्वर भी उठने की संभावनाएं हैं।

Pls clik-…जब राहुलनके सामने बैठे हरीश व प्रीतम

…जब राहुल के आमने-सामने बैठे हरीश व प्रीतम, पलटे गए पुराने पन्ने

गोदियाल काँग्रेस चीफ, हरदा- प्रीतम नये रोल में, चार कार्यकारी अध्यक्ष भी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *