जोशीमठ- तपोवन में ग्लेशियर टूटा,ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह,देखें वीडियो

 उत्त्तराखण्ड के संवेदनशील चमोली जिले के जोशीमठ में रविवार की सुबह दस बजे नंदादेवी ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा टूटने से बजे तपोवन स्थित ऋषिगंगा पर निर्माणाधीन बांध टूटने की खबर से हड़कंप मच गया है। रैंणी के पास हुए हादसे के बाद हरिद्वार तक खतरा बढ़ गयाहै। ग्लेशियर टूटने के बाद तेज आवाज के साथ बर्फ का तूफान डैम प्रोजेक्ट को नेस्तनाबूद कर दिया। कितनी जनहानि हुई इसका अभी तक पता नहीं चला। बांध टूटने से पानी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कर्णप्रयाग का बाजार खाली करवाने में स्थानीय प्रशासन जुट गया है।

Uttarakhand glacier disaster  joshimath

हालांकि एक पावर डैम के पूरी तरह ध्वस्त होने की सूचना है। अनुमान के मुताबिक पानी के रिसाव के खतरे को देख एसडीआरफ को अलर्ट किया गया है।शासन स्तर पर आला अधिकारी भी मामले की जानकारी व योजना बनाने में जुट गए है।डीआईजी रिदिम अग्रवाल ने पुष्टि करते हुए आसपास के इलाके में अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि एक एवलांच भी आया था जिस वजह से हादसा हुआ।

आपदा केंद्र का update 170 लापता

स्थानीय लोगों ने भयावह मंजर अपने मोबाइल में कैद किया। ग्रामीण महिलाएं की रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है।

उत्तराखंड आपदा,plss clik

उत्त्तराखण्ड में ग्लेशियर का पहाड़ टूटने से हुई तबाही पर सीएम ने ट्वीट किया

बड़ी खबरः चमोली में ग्लेशियर फटा, तपोवन बांध का बैराज टूटा, भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

देहरादून। चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने से बांध क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे धोली नद में बाढ़ आ गई है। तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। घटना के बाद से कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। पुलिस चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को लाउडस्पीकर से अलर्ट करने के साथ ही खाली कराने में जुट गई है।

ऋषिकेश में भी गंगा नदी से बोट राफ्टिंग संचालकों को हटाया जा रहा है।
श्रीनगर जल विद्युत परियोजना को झील का पानी कम किया जा रहा है ताकि अलकनंदा का जल स्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी छोड़ने में दिक्कत न हो। श्रीनगर पुलिस ने नदी किनारे बस्तियों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील कर रही हैं। साथ ही नदी में काम करने वाले मजदूरों को भी हटा दिया गया है।
चमोली के जिला प्रशसान के अनुसार ग्लेशियर फटने से काफी नुकसान की सूचना आ रही है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ ही चमोली जिले के सभी अधिकारियों की आपात बैठक बुला सकते हैं।

आपदा-सीएम त्रिवेंद्र रवाना,श्रीनगर व ऋषिकेश डैम को खाली करवाया

उत्त्तराखण्ड आपदा- 100 से 150 लोगों के मरने की आशंका- मुख्य सचिव

उत्त्तराखण्ड की आपदा में देश देवभूमि के साथ। पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

सीएम योगी ने मदद का बढ़ाया हाथ, सीएम त्रिवेंद्र आपदा ग्रस्त इलाके में

.. और पल भर में बदल गया सीमांत घाटी का भूगोल, उमा भारती ने चेताया,वैज्ञानिक हैरान

आपदा- मृतक परिवारों को चार चार लाख की सहायता, 125 लोग लापता,7 शव मिले – त्रिवेंद्र

आपदा- …जब SDRF ने मौत के मुंह से निकाला, देखें वीडियो

चमोली आपदा-फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा- राज्यपाल

चमोली आपदा-लापता लोगों की संख्या 203 तक पहुंची,18 शव बरामद -सीएम,देखें वीडियो व चित्र

लापता सूची में प्रदेश के कई शामिल, NTPC में 1500 करोड़ का नुकसान- आर के सिंह

आपदा अपडेटः 26 शव बरामद, 197 लापता, टनल में फंसे 35 लोगों को निकालने में जुटे हैं जवान

एनटीपीसी के मृतक आश्रितों को नौकरी व 20 लाख आर्थिक सहायता- आर के सिंह

आपदा-पीएम मोदी से मिल ग्लेशियर अध्ययन तकनीक व डॉप्लर रडार की जरूरत बतायी

आपदा- 31 शव बरामद,175 लापता, सीएम त्रिवेंद्र प्रभावित गांवों का दौरा कर लौटे

आपदा-योगी सरकार ने हरिद्वार में कंट्रोल रूम बनाया, यूपी को लापता लोगों की सूची मुहैया कराएगी त्रिवेंद्र सरकार

मुख्यमंत्री ने रैणी एवं लाता गांव में राहत कार्य देखे, 32 शव बरामद, 174 लापता

आपदा – सिख भाइयों की चाय-ब्रेड पकौड़े से मिल रही गर्मी,सलाम बारम्बार

..जब टावर पर जान बचाने को खड़े लोगों को पल भर में बहा ले गया सैलाब, देखें वीडियो

टनल में फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पायी रेस्क्यू टीम, अभी तक 34 शव बरामद,170 लापता

आपदा- ऋषिगंगा कैचमेंट में बनी विशाल झील, अति संवदेनशील गांवों के पुनर्वास को हरी झंडी, 15 भूकंप सेंसर होंगे स्थापित होंगे

आपदा राहत- ऋषिगंगा कैचमेंट की झील से पानी की निकासी हो रही

आपदा डायरी- कहीं रोटियां तो कहीं गालियां..बेबस ब्लैकी और पिल्लों की मां…

आपदा- दो शव मिले टनल में, कौन पहुंचा लेक के पास, देखिये वीडियो

आपदा-अभागी तपोवन टनल से शवों का मिलना जारी, रविवार को मिले 5 शव

तपोवन-रैंणी आपदा से दुखी महाराज नहीं जायेंगे टिहरी लेक महोत्सव में

तपोवन आपदा-अब तक 56 शव मिले,148 लापता, टनल से शव मिलने का सिलसिला जारी

127 साल पहले दो अंग्रेज इंजीनियरों बने थे देवदूत, सूझबूझ से बचाई थी सैकड़ों जानें

आपदा के तेरहवें दिन तक 142 लापता, स्थानीय व पीड़ित एनटीपीसी पर भड़के

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare