कोरोना की मार ,हुए 30 हजार पार, 1115 नए मरीज, 14 की मौत

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना मरीज 30 हजार पार हो गए। शनिवार को 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। एक दिन में कुल 1115मरीज चिन्हित हुए। 12 सितम्बर तक 402 मरीजों का निधन हो चुका है। 13 हजार से अधिक सैम्पल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है।

भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ व देशराज कर्णवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले अस्पताल से छुट्टी पाए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत फिर दून अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। मंत्री मदन कौशिक भी सप्ताह भर पहले एम्स में भर्ती हुए थे।भाजपा विधायक विनोद चमोली भी संक्रमित हो चुके हैं। कई vvip के गनर,स्टाफ,पुलिस,शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित बताए जा रहे हैं। कार्यालयों में कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है। हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। पर्वतीय जिलों में भी लगातार संक्रमण बढ़ रहा है।

राज्य के बिगड़ रहे हालात को देखते हुए दो भजपा विधायक खजान दास व महेंद्र भट्ट ने सख्त लॉकडौन की वकालत की जबकि सीएम ने कहा फिर लॉकडौन की जरूरत नही।

Total Hits/users- 24,13,432

TOTAL PAGEVIEWS- 60,05,099

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *